Wednesday, 24 August 2011

"ANNA" Virus इंटरनेट पर अन्ना को सर्च कर रहे हैं..सावधान हो जाएं/

अगर आप इंटरनेट पर अन्ना हजारे से जुड़ी कोई जानकारी या किसी खबर को खोज रहे हैं तो सावधान हो जाएं क्योंकि आपकी इसी उत्सुकता का फायदा कंप्यूटर हैकर्स उठा सकते हैं।



अन्ना की बढ़ती लोकप्रियता का फायदा हैकर्स उठा रहे हैं इंटरनेट पर करप्शन लोकपाल, अन्ना हजार और भ्रष्टाचार जैसी फाइलें आपके कंप्यूटर को करप्ट कर सकती हैं। कंप्यूटर विशेषज्ञों के मुताबिक इंटरनेट पर इन दिनो भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में में लोगों की तादाद काफी संख्या में बढ़ी है इंडिया अंगेस्ट करप्शन वेबसाइट पर पिछले 15 दिनों में 250% ज्यादा लोगों ने विजिट किया है।




जबकि इंटरनेट पर जनलोकपाल सबसे ज्यादा खोजा जाने वाला शब्द बन गया है।जानकारों के मुताबिक हैकर्स हमेशा से ही इसी तरह की परिस्थितियों के इंतजार में रहते है और लोग अपनी उत्सुकता को खत्म करने के लालच में इनके जाल में फंस जाते हैं। वैसे कई हैकर्स ने फैसला किया है कि वो अऩ्ना हजारे के देशभक्ति से जुड़े इस आंदोलन को किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं पहुचाएंगे।

1 comments:

bharatpatel737 said...

anna ji ap ne ye sabse acha kam kiya he lok pal bill hona hi chahi....ham sam apke sath he..

hamari puri janta apke sath he....jay hind...

Post a Comment