Sunday, 14 August 2011

अब माइक्रोमैक्स ने लांच किया सस्ता “आईफोन”



जी हां अगर आप ऐप्पल का महंगा आईफोन नहीं खरीद सकते तो उसके सस्ते संस्करण भी बाजार में मौजूद है देसी कंपनी माइक्रोमैक्स ने बिल्कुल आईफोन की नकल का मोबाइल लांच किया है इसकी कीमत भी कंपनी बेहद कम 7999 रुपए रखी है माइक्रोमैक्स के इस फोन का नाम है ए 70 । इस फोन में लगभग वो सभी खूबियां है जो आईफोन में है।

यह एक एंड्राइड फोन है इसमे डुअल कैमरा है जिसका प्राइमरी कैमरा पांच मेगापिक्सल और दूसरा कैमरा 0.3 मेगापिक्सल का है। यह एक थ्री जी फोन है इसमें वाईफाई, जीपीएस और पॉकेट इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध है।

माइक्रोमैक्स के इस नए आईफोन की 8.1 सेंटीमीटर की स्क्रीन है इसमं 600 मेगाहर्टज का प्रोसेसर लगा है जिसमें 2.2 एंड्राइड है। कंपनी को उम्मीद है कि उसका यह नया फोन बाजार में धमाका कर देगा। आईफोन को लेकर लोगों में अभी भी काफी पागलपन है और आईफोन के इस सस्ते वर्जन को बाजार में अच्छा रिसपॉंस मिलने की पूरी उम्मीद जताई जा रही है।

0 comments:

Post a Comment