Sunday 14 August 2011

ऐप्पल कर रही आईफोन के मामले में भारत से भेदभाव

अमेरिकी मोबाइल फोन निर्माता कंपनी ऐप्पल टेक्नोलॉजी आईफोन के मामले में भारत से खुलेआम भेदभाव कर रही है। वह भी यह जानते हुए कि भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल बाजार है।

खबर यह है कि ऐप्पल शीघ्र ही अणेरिका में आईफोन का बेहतर मॉडल आईफोन-5 पेश करने जा रही है। साल के अंत तक यह फोन वहां के लोगों के पास होगा। इतना ही नहीं वह आईपैड-2 भी वहां रिलीज कर चुकी है।लेकिन यहां भारत में अभी तक आईफोन-4 नहीं आया है। इसी तरह आईपैड-2 का यहां नामोंनिशान नहीं है ये सभी ग्रे मार्केट में मिल रहे हैं। आईफोन-4 कुछ कंपनियों ने यहां बेचना अभी शुरु किया है।

टेक्नीकली पर्सनल नाम के एक टेक्नोलॉजी ब्लॉग में इस मुद्दे को उठाया है उसका कहना है कि भारत को डंपिंग ग्राउंड बना दिया है। पुराने खटारा मॉडल यहां पटक दिए जाते हैं।

0 comments:

Post a Comment