अगर आपको मौसम का हाल जानना है तो अब इसके लिए आप गूगल मैप का सहारा ले सकते हैं। दरअसल दुनिया की प्रमुख इंटरनेट कंपनी गूगल अपनी गूगल मैप्स एप्लीकेशन पर दुनिया भर के मौसम का ताजा हाल तथा क्लाउड डेटा उपलब्ध करा रही है।
गूगल कंपनी में बतौर डिजायनर (यूजर एक्सपीरियंस) जोनाह जोंस ने इस सर्विस के बारे में कहा है, 'हम गूगल मैप्स पर वेदर लेयर जोड़ रहे हैं जो दुनिया भर में मौसम और तापमान का ताजा हालात पेश करेगी।' कंपनी यह सुविधा वेदर डॉट कॉम तथा यूएस नेवल रिसर्च लेबोरेटरी के मिल कर दे रही है।
आपको बता दें कि गूगल की इस सर्विस के जरिए मौसम का ताजा हाल तो देखा ही जा सकता है इसके साथ ही कंपनी की तरफ से आने वाले दिनों के लिए मौसम तथा ताममान का पूर्वानुमान भी जारी किया जाएगा।
गूगल कंपनी में बतौर डिजायनर (यूजर एक्सपीरियंस) जोनाह जोंस ने इस सर्विस के बारे में कहा है, 'हम गूगल मैप्स पर वेदर लेयर जोड़ रहे हैं जो दुनिया भर में मौसम और तापमान का ताजा हालात पेश करेगी।' कंपनी यह सुविधा वेदर डॉट कॉम तथा यूएस नेवल रिसर्च लेबोरेटरी के मिल कर दे रही है।
आपको बता दें कि गूगल की इस सर्विस के जरिए मौसम का ताजा हाल तो देखा ही जा सकता है इसके साथ ही कंपनी की तरफ से आने वाले दिनों के लिए मौसम तथा ताममान का पूर्वानुमान भी जारी किया जाएगा।