Tuesday 6 September 2011

गूगल और फेसबुक के होश उड़ाने आ रहा है माइक्रोसॉफ्ट

दुनिया की दिग्गज सॉफ्टवेयर निर्माता कंपनी माइक्रोसॉफ्ट अब फेसबुक और गूगल के टक्कर देने के लिए मैदान में उतर रही है और यह मैदान है सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक को चुनौती देने के लिए गूगल ने गूगल प्लस को मैदान में उतारा और अब माइक्रोसॉफ्ट भी ट्यूलीलिप के साथ कूदने को तैयार है। गुरुवार की रात कंपनी कंपनी की ओर से गलती से एक पेज जारी हो गया जिससे इस बात का खुलासा हुआ। इस पेज पर ट्यूलीलिप से जुड़ने की विधि और उस पर मौजूद फीचर्स की जानकारी दी गई थी। हांलाकि बाद में माइक्रोसॉफ्ट ने इसे एरर रिपोर्ट करार देकर साइट से हटा दिया।







ट्यूलीलिप में उपभोक्ताओं को फेसबुक और ट्विटर से ज्यादा सुविधाएं देने का वादा किया गया है। फेसबुक और ट्विटर पर लॉग इन करने वाले यूजर्स इससे आसानी से जुड़ पाएंगे।

0 comments:

Post a Comment