Friday 30 December 2011

क्यों होते हैं फेसबुक प्रोफाइल हैक?


इन दिनों फेसबुक यूजर्स के लिए हैकिंग की समस्या आम हो गई है। िछले दिनों बेंगलुरु में तकरीबन दो लाख फेसबुक यूजर्स इसके शिकार हुए हैं। ज्यादातर फेसबुक यूजर की समस्या है कि या तो उनका अकाउंट किसी ने हैक कर लिया है या उनकी वॉल पर किसी ने कोई भी सामग्री पोस्ट कर दी है।

अकाउंट हैक की कोशिश उन यूजर के साथ ज्यादा हो रही है जिन्हें कम्प्यूटर का बेसिक नॉलेज कम है या जो अपना पासवर्ड बदलते ही नहीं हैं। विशेषज्ञों की राय है कि इन समस्याओं से बचने के लिए कम्प्यूटर का बेसिक नॉलेज रखना जरूरी है ताकि कोई भी वायरस या गलत सामग्री को खोलने से पहले आप एक बार जरूर सोचें।


अकाउंट हैक होने के मामले ज्यादा

दूसरे का अकाउंट हैक करने जैसे मामले इन दिनों ज्यादा होने लगे हैं। इसमें दो चीजें मुख्य हैं- पहला किसी व्यक्ति का अकाउंट बना हुआ है और कोई अन्य व्यक्ति उसके अकाउंट पर अश्लील फोटो या मैसेज डाल देता है। या फिर दूसरे व्यक्ति के नाम से फर्जी प्रोफाइल बनाना। लोग फर्जी आईडी बनाकर दोस्तों को जो़ड़ने का प्रयास करते हैं और जब ज्यादा दोस्त जु़ड़ जाते हैं तो फिर उन्हें अश्लील फोटो और मैसेज डाल देते हैं। इससे आपकी फेसबुक फ्रेंड्स के सामने गलत इमेज बनती है।

सोशल नेटवर्किंग का चलन

आईटी एक्सपर्ट मानते हैं कि आजकल सोशल नेटवर्किंग का चलन ज्यादा हो गया है। कोई भी व्यक्ति इंटरनेट न जानते हुए फेसबुक और अन्य सोशल नेटवर्किंग साइट का उपयोग करने लगता है। उन व्यक्तियों को बेसिक कम्प्यूटर नॉलेज होना बहुत जरूरी है उसके बाद ही उन्हें इंटरनेट का प्रयोग करना चाहिए।

बचने के तरीके

- किसी दोस्तों की तरफ से मैसेज आता है तो उसे प़ढ़कर व समझकर ही क्लिक करें क्योंकि उसमें वायरस हो सकता है। यदि समझ नहीं आए तो उसे डिलीट कर दें। या फिर तुरंत ही उस व्यक्ति को सूचित करें जिसके अकाउंट से वॉल पर पोस्ट हुआ है।

- ई-मेल पर कोई लिंक आती है तो उसे भी क्लिक न करें।

- फेसबुक एप्लीकेशन यूज कर रहे हैं तो पहले परमिशन मांगी जाती है यहां यह जान लें कि सामने वाला क्या-क्या जानकारी हमारी प्रोफाइल से ले सकता है।

- यदि सामने वाला यूजर डिटेल में जानकारी लेता है तो उस एप्लीकेशन को यूज करने से बचें।

- यदि आप फेसबुक वॉल पर कोई ऐसा फोटो देखते हैं जो गलत है या अच्छा नहीं है तो आप उस फोटो और मैसेज को रिपोर्ट एब्यूस पर क्लिक कर दीजिए। यदि फेसबुक टीम को लगेगा कि इस फोटो और मैसेज को ज्यादा लोग एब्यूज मार्क कर रहे हैं तो वे इन्हें हटा देते हैं।

- यदि किसी व्यक्ति का आईडी हैक हुआ है और हैकर उसकी प्रोफाइल का मिस यूज कर रहा है तो तुरंत ही पुलिस थाना और सायबर सेल के ऑफिस में शिकायत दर्ज करें।

- फेसबुक यूजर प्रायवेसी सेटिंग एनेबल करें ताकि आप अपने प्रायवेट नेटवर्क मजबूत बना सकें ताकि कोई भी अनजान व्यक्ति आपकी वॉल पर पोस्ट न कर पाए और न ही आपने जो पोस्ट किया है वह देख पाए।

Sunday 25 December 2011

साल 2011 के टॉप टेन स्मार्टफोन्स

1. एप्पल आईफोन 4एस
एप्पल का सबसे अच्छा माना जाने वाला यह स्मार्टफोन दरअसल एप्पल आईफोन 4 का उच्च स्तर का रूप है। एप्पल के ब्रांड नेम के साथ ही इसे युवाओं द्वारा एक स्टाइल स्टेटमेंट के रूप में पसंद किया गया साथ ही इसने अच्छे फीचर्स भी यूजर्स को उपलब्ध कराए।

फीचर्स
- आईओएस ऑपरेटिंग सिस्टम
- 1 गीगा हर्ट्स ड्यूल कोर एआरएम कोर्टेक्स ए9 प्रोसेसर
- 8 मेगापिक्सल कैमरा
- 1432 एमएएच ली-ऑन बैटरी

कीमत :
- आईफोन 4 एस 16 जीबी : 44,500 रुपए
- आईफोन 4 एस 32 जीबी : 50,900 रुपए
- आईफोन 4 एस 32 जीबी : 57,500 रुपए

सैमसंग गैलेक्सी
PR
2. सैमसंग गैलेक्सी एस 2
सैमसंग गैलेक्सी एस 2 सैमसंग का अब तक का सबसे अच्छा स्मार्टफोन साबित हुआ है। इसे आईफोन के विकल्प के रूप में भी स्वीकारा गया। कम कीमत पर आईफोन से अच्छे फीचर्स इसने उपलब्ध कराए हैं।

फीचर्स
- एंड्रायड जिंजरब्रेड वी2.3 ऑपरेटिंग सिस्टम
- 1.2 गीगा हटर्स एआरएम कोर्टेक्स ए9 प्रोसेसर
- 8 मेगापिक्सल कैमरा
- ली-ऑन 1650 एमएएच बैटरी

कीमत : 29,900 रुपए

एचटीसी सेन्सेशन
PR
3. एचटीसी सेन्सेशन
एचटीसी का यह मोबाइल एप्पल आईफोन के विकल्प के रूप में सामने आया। यह एचटीसी का एक अच्छा मोबाइल है। इसकी दो वैरायटी मार्केट में मौजूद है सेन्सेशन एक्सएल और सेन्सेशन एक्सई। यह भी सैमसंग गैलेक्सी की तरह एंड्रायड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करने वाला फोन है।

फीचर्स
- एंड्रायड जिंजरब्रेड 2.3 ऑपरेटिंग सिस्टम
- 1.2 गीगा हटर्स ड्यूल कोर प्रोसेसर
- 8 मेगापिक्सल कैमरा
- ली-ऑन 1520 एमएएच बैटरी

कीमत : 29,600 रुपए

4. नोकिया एन9
नोकिया एन9 सबसे पहला बिना बटनों वाला स्मार्टफोन है। एप्पल आईफोन के बाद यह दूसरा सबसे स्टाइलिश लुक वाला फोन है। इसकी 4.2 इंच की अमोल्ड टचस्क्रीन गोरिल्ला ग्लास डिसप्ले के साथ अच्छा रिजॉल्यूशन देती है।

फीचर्स
- मीगो 1.2 हरमेटन ऑपरेटिंग सिस्टम
- 1 गीगा हटर्स प्रोसेसर
- 8 मेगापिक्सल कैमरा
- ली-ऑन 1500 एमएएच बैटरी

कीमत : 32,300 रुपए

ब्लैकबेरी
PR
5. ब्लैकबेरी बोल्ड 9900
ब्लैकबेरी के हर फोन की तरह इसमें भी क्वार्टी की-पैड है। यह एक बहुत ही अच्छा बिजनेस फोन है और यह दूसरे ब्लैकबेरी फोन की अपेक्षा हल्का है। यह भारत का सबसे पतला स्मेर्टफोन भी है। इसकी मोटाई 10.5 मिमी है।

फीचर्स
- ब्लैकबेरी ऑपरेटिंग सिस्टम 7
- 1.2 गीगा हटर्स प्रोसेसर
- 5 मेगापिक्सल कैमरा
- ली-ऑन 1230 एमएएच बैटरी

कीम‍त : 33,300 रुपए

मोटोरोला रेजर
PR
6. मोटोरोला रेजर या मोटोरोला ड्रायड एचडी
मोटोरोला ड्रायड एचडी एक टिकाऊ और अच्छे लुक वाला स्मार्टफोन है। इसका 4.3 इंच की टचस्क्रीन बढ़‍िया रिजॉल्यूशन की सुविधा प्रदान करती है। एंड्रायड ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ ही इसमें 1 जीबी रेम भी है।

फीचर्स
- एंड्रायड 2.3 जिंजरब्रेड ऑपरेटिंग सिस्टम
- 1.2 गीगा हर्ट्स ड्यूल कोर एआरएम कोर्टेक्स ए9 प्रोसेसर
- 8 मेगापिक्सल कैमरा
- ली-ऑन 1780 एमएएच बैटरी

कीमत : 33,990 रुपए

7. सोनी इरिक्सन जेपेरिया नियो वी
सोनी इरिक्सन जेपेरिया का एक और मोबाइल। इसे जेपेरिया सीरीज का सबसे अच्छा स्मार्टफोन माना गया है। इसका 3.7 इंची टीएफटी टचस्क्रीन डिसप्ले उम्दा रिजॉल्यूशन उपलब्ध कराता है। इसमें मौजूद मोबाइल ब्रेविया क्रिस्टल क्वालिटी की पिक्चर देता है।

फीचर्स
- एंड्रायड 2.3 जिंजरब्रेड
- 1 गीगा हटर्स स्कॉर्पियन प्रोसेसर
- 5 मेगापिक्सल कैमरा
- ली-ऑन 1500 एमएएच बैटरी

कीमत : 17,500 रुपए

8. सैमसंग गैलेक्सी नोट
सैमसंग की गैलेक्सी सीरीज का एक और स्मार्टफोन जिसने एप्पल आईफोन को कड़ी टक्कर दी। इसका 5.3 इंची अमोल्ड डिसप्ले बढ़‍िया रिजॉल्यूशन की सुविधा प्रदान करता है।

फीचर्स
- एंड्रायड 2.3 जिंजरब्रेड ऑपरेटिंग सिस्टम
- 1.4 गीगा हटर्स ड्यूल कोर एआरएम कोर्टेक्स ए9 प्रोसेसर
- 8 मेगापिक्सल कैमरा
- ली-ऑन 2500 एमएएच बैटरी

कीमत : 32,500 रुपए

9. नोकिया ई6
यह नोकिया का एक बिजनेस फोन है। जिसमें क्वार्टी की-पैड मौजूद है। इसमें 2.46 इंच का टीएफटी टचस्क्रीन डिस्प्ले है।

फीचर्स
- सिम्बियन ऑपरेटिंग सिस्टम
- एआरएम 11 680 मेगाहटर्स प्रोसेसर
- 8 मेगापिक्सल कैमरा
- ली-ऑन 1500 एमएएच बैटरी

कीमत : 16,100 रुपए

10. एचटीसी इनक्रेडीबल एस.
एचटीसी का यह स्मार्टफोन पहले एनड्रायड 2.2 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ लांच हुआ था। जिसे बाद में एंड्रायड 2.3 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ पेश किया गया। यह मॉडल अपेक्षाकृत हल्का और स्टाइलिश है।

फीचर्स
- एंड्रायड 2.3 जिंजरब्रेड ऑपरेटिंग सिस्टम
- 1 गीगा हटर्स प्रोसेसर
- 8 मेगापिक्सल कैमरा
- ली-ऑन 1450 एमएएच बैटरी

कीमत : 24,000 रुपए

Friday 23 December 2011

Now, a superfast camera that captures the speed of light!!


Next
Believe it or not, scientists have developed a superfast camera, the size of a dustbin, which can capture the speed of light.
A team at the Massachusetts Institute of Technology claims its superfast camera can show a bullet-shaped pulse of light travelling from one end of a laboratory flask to another in a fraction of a second, the British media said.
The scientists, however, say that it will be some time before the camera is commercially available.
Prof Ramesh Raskar at the MIT Media Lab told The Sunday Times: "With our ultra-fast imaging we can actually analyse how the photons are travelling through the world."
The camera can also create 3D images because it is capable of 'seeing' photons of light even inside objects, say the scientists.




The device was made by adapting a 'streaker tube' -- used by chemists to scan and capture light. It can record the progress of light pulses through a flask of liquid.
Each still picture had a shutter speed of 1.7 picoseconds -- a trillionth of a second.
Raskar added: "Watching this it looks like light in slow motion. It is so slow you can see the light itself move across the distance.
"This is the speed of light captured: there is nothing in the universe that moves faster, so we are at the physical limit of high-speed photography."

Saturday 17 December 2011

How To Enable Facebook Timeline Right This Second

Here’s how to do it:

1. Log into Facebook
2. Enable developer mode, if you haven’t already. To do this, type “developer” into the Facebook search box, click the first result (it should be an app made by Facebook with a few hundred thousand users), and add the app.
3. Jump into the developer app (if Facebook doesn’t put you there automatically, it should be in your left-hand tool bar)
4. Create a new app (don’t worry — you wont actually be submitting this for anyone else to see/use). Give your shiny new app any display name and namespace you see fit. Read through and agree to the Platform Privacy agreement. This is the step you need to be verified for.
5. Ensure you’re in your new app’s main settings screen. You should see your app’s name near the top of the page
6. Look for the “Open Graph” header, and click the “Get Started using open graph” link.
Create a test action for your app, like “read” a “book”, or “eat” a “sandwich”
7. This should drop you into an action type configuration page. Change a few of the default settings (I changed the past tense of “read” to “redd” — again, only you can see this unless you try and submit your application to the public directory), and click through all three pages of settings
8. Wait 2-3 minutes
9. Go back to your Facebook homescreen. An invite to try Timeline should be waiting at the top of the page
And you’re done! We’ve seen this work quite a few times now, so it should work without a hitch for just about anyone.