डीएनएस चेंजर नाम का कंप्यूटर वायरस अब अमेरिका ही नहीं पूरी दुनिया का सिरदर्द बन चुका है। अमेरिकन खुफिया एजेंसी इस बात का संकेत दे रही है कि हो सकता है कि 8 मार्च से लाखों इंटरनेट यूजर्स इसका उपयोग नहीं कर पाएंगे।
अमेरिकन कोर्ट ने एफबीआई को इस वायरस से निबटने के लिए 8 मार्च तक का समय दिया है। 8 मार्च के बाद से वे कम्पयूटर जो इस वायरस से ग्रस्त हैं, इंटरनेट एक्सेस नहीं कर पाएंगे।
इस मॉलवेयर को समाप्त करने के प्रयास जारी है लेकिन पूरी सफलता नहीं मिल पा रही है। यह मॉलवेयर इतना खतरनाक है कि यह यूजर्स के सेफ साइट्स को ब्लॉक कर देता है और किसी भी एंटीवायरस को कंप्यूटर पर इंस्टॉल नहीं होने देता। इस तरह, मॉलवेयर को नष्ट करना मुमकिन हो जाता है।
कई देशों के कम्प्यूटर इस वायरस से ग्रस्त हैं। डीएनएस चेंजर मॉलवेयर को समाप्त करने के लिए वर्किंग ग्रुप काम कर रही है। अगर इसका ई समाधान नहीं मिलता तो परिणाम यही होगा कि 8 मार्च से लाखों यूजर्स इंटरनेट सर्फिंग नहीं कर पाएंगे।