Showing posts with label gadgets. Show all posts
Showing posts with label gadgets. Show all posts

Wednesday, 16 November 2011

Huawei launches world's 1st cloud phones in India

 



Huawei MediaPad.
Next
Telecom equipment maker Huawei on Tuesday launched its much-awaited tablet PC 'MediaPad' and two handsets 'Sonic' and 'Ideos X3' offering cloud services to strengthen its product portfolio in India.
The company, which has just 6-7 devices in its portfolio as of now, is also looking at expanding its product range aggressively in the next few months.
"We launched our devices earlier this year and by December-end, we should have 10-odd devices. India is a very important market for us and we are aggressively expanding our product-line in India.
Next year, the plan is to have 20-30 devices in our portfolio," Huawei marketing director (devices) Anand Narang told PTI.

The company is also looking at strengthening its retail presence and expects to have 10,000 outlets across more than 50 cities.
To cash in on the burgeoning tablet PC market in India, Huawei has launched MediaPad, a seven-inch Android 3.2 Honeycomb-based tablet.
Powered by Qualcomm's dual-core 1.2GHz processor, MediaPad features a 1.3 megapixel front facing camera and 5MP rear camera. It is priced at Rs 28,359.
"The market for tablet PCs is huge. We expect to sell 5,000 units in the first month and gradually ramping it up as there is a huge potential in the market here," Narang said.

Experts have forecast that market for Indian tablet PC, which is smaller in size and has PC-like functionalities, will grow to a million units in volume in the next 12 months.
The Indian market is flooded with tablets and consumers have the option of choosing tablet PCs at various price points.
While the bigger brands like Apple's iPad and Research in Motions's PlayBook are priced above Rs 25,000, devices from the likes of Olive and Spice are available at much lower costs.
Huawei has also launched two handsets based on Cloud+ service under which users will get 16 GB cloud disk for storage.

The phones also offer richer messaging features with Message+, an application developed by Huawei's Indian team, to share texts, pictures, videos and voice notes; Phone Finder to locate, back-up and lock the device; and Cloud Gallery for easy viewing and sharing of pictures.
Huawei Sonic is priced at Rs 9,210, while Ideos X3 is priced at Rs 10,229. Both handsets are powered by Android 2.3 Gingerbread operating system.


Saturday, 27 August 2011

टीवी देखने का अंदाज बदल देगा ‘गूगल टीवी’


गूगल कंपनी गूगल टीवी को पूरी दुनिया में एक साथ लांच करने की तैयारी कर रही है इस टीवी का सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि इसमें आप टीवी और इंटरनेट का मजा एक साथ उठा सकेंगे इसके लिए आपको वायर बदलने की जरुरत नहीं पड़ेगी। गूगल टीवी के लिए एक सेट टॉप बॉक्स की जरुरत पड़ेगी जिसे 152 पौंड में खरीदा जा सकेगा।

अगले छह महीने में गूगल टीवी को ब्रिटेन में लांच कर दिया जाएगा। गूगल टीवी पर सिर्फ एक क्लिक से इंटरनेट से टीवी पर स्विच किया जा सकेगा। उपभोक्ता आईफोन और किसी भी स्मार्टफोन के जरिए इसे ऑपरेट कर सकेंगे।


इस टीवी पर यू ट्यूब हाई डेफिनेशन संस्करण भी उपलब्ध होगा। हांलाकि कई आलोचक गूगल के इस नए उत्पाद की आलोचना भी कर रहे हैं उनके मुताबिक गूगल इस सेवा के लिए ज्यादा पैसा वसूल रहा है। और बाजार में इससे सस्ती सेवाएं उपलब्ध हैं।

Monday, 22 August 2011

View Flash Website Without Using Flash Player/Covert Swf To HTML5 Code

View Flash Website Without Using Flash Player  in Iphones And Ipad
Google Swiffy
is a new tool by Google provided to convert Flash animations into HTML5 animations. As you know, Flash is the technology behind most animations we see in the web. Ads, Games, Videos and funny animations, most of them are made in Flash, but the recent increase of iOS devices such as iPhones and iPads, are forcing web developers to migrate to HTML5 since these devices don’t support Flash.

Google Swifty uses JSONtechnology, SVG, HTML5, CSS3, and ActionScript 2.0 to generate

Swiffy currently supports a subset of SWF 8 and ActionScript 2.0, and the output works in all Webkit browsers such as Chrome and Mobile Safari.

Go To This Link To Use Google Swiffy

http://swiffy.googlelabs.com/

Enjoy It!!



Saturday, 20 August 2011

खुशखबरीः अब महज 6200 में खरीदिए टैबलेट कंप्यूटर!

हाल ही में अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशन्स ने भारतीय बाजार में 13 हजार रुपए की कीमत में टैबलेट कंप्यूटर लांच किया था। इसके बाद भारती एयरटेल ग्रुप की कंपनी बीटेल ने ग्राहकों के लिए 10 हजार रुपए का टेबलेट कंप्यूटर पेश किया। और अब बेंगलुरू की कंपनी लक्ष्मी एक्सेस कम्युनिकेशस सिस्टम्स ने अपने टैबलेट कंप्यूटर की रेंज को बाजार में उतार दिया है। इसकी शुरूआती कीमत मात्र 6250 रुपए है। हालांकि कंपनी की तरफ से प्रीमियम रेंज भी पेश की गई है जिसकी अधिकतम कीमत 35 हजार रुपए तक है।



कंपनी की तरफ से फिलहाल 14 मॉडल पेश किए गए हैं। जिनके नाम हैं पेपर, टैमेरिंड, मिर्ची और पेपरिका। ये सभी अलग अलग तरह के फीचर्स और स्क्रीन साइज से लैस हैं। शुरूआती मॉडल पेपर में 7 इंच का स्क्रीन लगा हुआ है। और इनकी कीमत 6250 रुपए है। एंड्रॉयड 2.2 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित इस टैबलेट में वाइ फाइ, इमेल, सोशल नेटवर्किंग, पीसी यूटिलिटी, यूएसबी, एमपी3 प्लेयर, वीडियो प्लेयर तथा ईबुक जैसे फीचर्स शामिल किए गए हैं

Sunday, 14 August 2011

तो अब आईफोन को देखकर चौंक जाएंगे आप

ऐप्पल का अगला फोन आईफोन5 एक थ्रीडी फोन होगा। इसमें ड्युल कैमरा भी होगा जो अब तक ऐप्पल की कमजोरी रही है।


जानकारों का कहना है कि हालांकि यह आईफोन 4 की तरह ही देखने में है लेकिन इसमें कई खूबियां हैं। इसका स्क्रीन बड़ा है और इसमें ग्लास की जगह कुछ और ही है। इसके पीछे दो कैमरे हैं और एक ड्युल फ्लैश भी है।लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि इस फोन के थ्रीडी होने की सूचना है। बताया जाता है कि ऐप्पल ने दिसंबर 2010 में ग्लास फ्री टेक्नोलॉजी का पेटेंट कराया था। इसलिए इस बात की पूरी संभावना है कि यह थ्री डी टेक्नोलॉजी से लैस है।


ऐप्पल को एलजी से कड़ी ट्क्कर मिलने वाली है क्योंकि वह भी थ्रीडी टेक्नोलॉजी से लैस स्मार्टफोन जल्द ही पेश करने जा रही है। अगर ऐप्पल इस फील्ड में कमज़ोर पड़ गया तो उसके लिए समस्या होगी।

अब माइक्रोमैक्स ने लांच किया सस्ता “आईफोन”



जी हां अगर आप ऐप्पल का महंगा आईफोन नहीं खरीद सकते तो उसके सस्ते संस्करण भी बाजार में मौजूद है देसी कंपनी माइक्रोमैक्स ने बिल्कुल आईफोन की नकल का मोबाइल लांच किया है इसकी कीमत भी कंपनी बेहद कम 7999 रुपए रखी है माइक्रोमैक्स के इस फोन का नाम है ए 70 । इस फोन में लगभग वो सभी खूबियां है जो आईफोन में है।

यह एक एंड्राइड फोन है इसमे डुअल कैमरा है जिसका प्राइमरी कैमरा पांच मेगापिक्सल और दूसरा कैमरा 0.3 मेगापिक्सल का है। यह एक थ्री जी फोन है इसमें वाईफाई, जीपीएस और पॉकेट इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध है।

माइक्रोमैक्स के इस नए आईफोन की 8.1 सेंटीमीटर की स्क्रीन है इसमं 600 मेगाहर्टज का प्रोसेसर लगा है जिसमें 2.2 एंड्राइड है। कंपनी को उम्मीद है कि उसका यह नया फोन बाजार में धमाका कर देगा। आईफोन को लेकर लोगों में अभी भी काफी पागलपन है और आईफोन के इस सस्ते वर्जन को बाजार में अच्छा रिसपॉंस मिलने की पूरी उम्मीद जताई जा रही है।

Thursday, 11 August 2011

रिलायंस ने लांच किया मात्र 12,999 रु. में टैबलेट कंप्यूटर

अनिल अंबानी के स्वामित्व वाले ग्रुप रिलायंस की कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशन्स ने बाजार में बेहद सस्ता 3जी टैबलेट कंप्यूटर लांच कर दिया है।
इस टैबलेट में 7 इंट का स्क्रीन लगाया गया है। और साथ ही इसमें एंड्रॉयड 2.3 ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है। इस टैबलेट में 512 एमबी रैम और माइक्रो एसडी एस्सटर्नल स्टोरेज के जरिए 32 जीबी तक डाटा स्टोरेज की क्षमता है।


कंपनी ने इसकी कीमत मात्र 12999 रुपए तय की है। आपको बता दें कि कंपनी इसकी बिक्री रिलायंस स्टोर के जरिए कर रही है। कंपनी को उम्मीद है कि कम कीमत में बेहतरीन फीचर्स मौजूद होने के चलते लोगों को रिलायंस का यह नया प्रोडक्ट काफी पसंद आएगा।